Home Inspection यूपी गन्ना आयुक्त की जांच टीम ने मैजापुर चीनी मिल केन यार्ड...

यूपी गन्ना आयुक्त की जांच टीम ने मैजापुर चीनी मिल केन यार्ड व गन्ना तौल की जांच

46
0

बालपुर गोंडा। गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा गठित जांच दल द्वारा आज अचानक मैजापुर चीनी मिल स्थित केन यार्ड एवं गन्ना तौल कार्य की जांच की गई ।
आज अचानक उपचीनी आयुक्त चंदन वर्मा, उप गन्ना आयुक्त डॉ आर बी राम , जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं सहायक चीनी आयुक्त केपी सिंह के द्वारा आज अचानक मैजापुर मिल गेट पर दिन में लगभग 1-00 बजे पहुंच कर कांटों की जांच की गई ।
कृषक की ट्राली को एक कांटे से तुलवाकर दूसरे कांटे पर तौलवाया गया साथ ही साथ बांट रखकर भी कांटा चेक किया गया जांच में सभी कांटे एवं गन्ना तौल कार्य सही पाया गया इसके बाद जहां टीम द्वारा केन यार्ड का भ्रमण किया गया और किसानों से गन्ना आपूर्ति के विषय में जानकारी प्राप्त की गई किसानों द्वारा बताया गया कि उनका पेड़ी गन्ना लगभग समाप्त हो चुका है और पौधे गन्ने की आपूर्ति प्रारंभ हो गई है।
उप गन्ना आयुक्त डॉ आर बी राम नाम बताया की जिनके कृषकों के पास सट्टे से आदि गन्ना है उनके लिए खड़े करने का गन्ना आपूर्ति करने की सुविधा प्रदान की गई है जिन किसान भाइयों के पास अधिक गन्ना है वह अपना संबंधित चीनी मिलकर्मी एवं राजकीय गन्ना कर्मी से मिलकर अपना सर्वे करा लें। जिससे कि संबंधित कृषक को खड़े करने की आपूर्ति कराई जा सके। उपगन्ना आयुक्त डॉ आरबी राम, उपचीनी आयुक्त चंदन वर्मा जिला गन्ना अधिकारी  सुनील कुमार सिंह एवं सहायक चीनी आयुक्त केपी सिंह द्वारा किसानों से बात की गई और किसानों से गन्ना बुवाई के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर संदीप अग्रवाल मुख्य महाप्रबन्धक, पी.के.चतुर्वेदी महाप्रबन्धक गन्ना राजेश सरोहा प्रबन्धक गन्ना आदि मौजूद रहे। मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा बताया गया कि चीनी मिल अपनी पूर्ण क्षमाता से पेराई कर रही है तथा गन्ना मूल्य भुगतान भी तीव्र गति से किया जा रहा है। महाप्रबन्धक गन्ना द्वारा बताया गया कि किसान भाई उन्नतशील प्रजातियों को.लख. 14201 को. 15023 एवं को. 0118 की बुवाई ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रफल में करें तथा अधिक लाभ कमायें।
गन्ना किसानों ने बताया कि उनकी खरीद ठीक प्रकार से हो रही है और भुगतान भी समय से हो रहा है उन्हें किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है डॉ आर बी राम ने किसानों से वार्ता की और बताया कि किसान भाइयों मौसम गन्ना बुवाई हेतु अनुकूल है अपनी अपनी गन्ने की बुवाई शीघ्र प्रारंभ कर दें बुवाई हेतु अनुकूल प्रजातियां को.लख. 14201 को. 15023 एवं को. 0118 एवं को.शा. 13235 आदि की बुवाई करें नीचे वाले क्षेत्रों में 94184 गन्ने की बुवाई कर सकते हैं किसी भी समस्या के लिए वह चीनी मिल के गन्ना विभाग एवं गन्ना समिति से सम्पर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here