दिल्ली। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट सेक्रेटरी विनीत जोशी को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) का एडिशनल चार्ज दिया गया। अब वे UGC के चेयरपर्सन होंगे। जोशी केंद्र सरकार में सेक्रेटरी हैं।
ये फैसला हाल ही में UGC चेयरमैन प्रोफेसर मामिडाला जगदीश कुमार के रिटायरमेंट के बाद लिया गया है। मामिडाला 8 अप्रैल को UGC चेयरमैन के पद से रिटायर हुए हैं। फुल टाइम अपॉइंटमेंट होने या अगले आदेश के आने तक जोशी इस पद पर बने रहेंगे।