Home Competition युवा उत्सव पखवाड़ा के तहत मंच संचालन प्रतियोगिता का आयोजन

युवा उत्सव पखवाड़ा के तहत मंच संचालन प्रतियोगिता का आयोजन

35
0

 

गोंडा 15 जनवरी। लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के मुख्य परिसर के रक्षा एवं स्ट्रैटजिक अध्ययन विषय के सैंड मॉडल कक्ष में अपराह्न 12:00 बजे मंच संचालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता संयोजक प्रो.आर.बी सिंह बघेल डॉ. मनोज कुमार मिश्रा डॉ. विवेक प्रताप सिंह की देखरेख में सकुशल संपन्न हुआ। संस्कृत सद्भावना में युवाओं के भूमिका* विषय पर आयोजित मंच संचालन प्रतियोगिता में छात्र/ छात्राओं की उपस्थिति में जोश और जज्बे से लबरेज प्रतिभागियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने पक्ष में अंक हासिल किया।
मंच संचालन प्रतिभा विषय वस्तु और प्रस्तुतीकरण के आधार पर निर्णायक प्रो.आर.बी सिंह बघेल ,प्रो.मंशा राम वर्मा एवं डॉ मनोज कुमार मिश्रा डॉ. स्मृति ने 10 में से 9 अंक हासिल करने पर इशिता मिश्रा और प्रिया शुक्ला को संयुक्त रूप से प्रथम , रुद्रांश भटनागर 07 अंक के साथ द्वितीय एवं जानसी सिंह 6 अंकों के साथ तृतीय स्थान के लिए विजेता घोषित किया ।
डॉ. स्मृति शिशिर ने कार्यक्रम का संचालन एवं प्रो. मंसाराम वर्मा ने मंच संचालन विद्या के बारे में आवश्यक जानकारी देकर कार्यक्रम को सफल बनाया :
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रोफेसर बघेल ने प्रतिभागी छात्राओं विजेताओं के प्रयासों की सराहना करते हैं उन्हें अपने हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की, कार्यक्रम के व्यवस्था प्रबंधन में डॉक्टर मनोज मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा

परिणाम इसका मिश्रा 9 अंक
शिखा शुक्ला 9 अंक
संयुक्त रूप से प्रथम

रुद्राक्ष भटनागर 07 अंक द्वितीय

जानसी सिंह 06 तृतीय
समृद्धि अग्रवाल 05 अंक
कृषि अग्रवाल 03 अंक

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here