गोंडा। जिले के नवाबगंज क्षेत्र में एक युवती को अगवा करने के मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने थाने पर दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि बीते 03 दिसंबर की सुबह करीब 09 बजे उसकी 18 वर्षीय बहन को देवरिया जिले के निवासी प्रदुम्न ने क्षेत्र के जोखन सिंह पुरवा कल्यानपुर निवासी अपने रिश्तेदार श्री कृष्ण तथा रुपेश के सहयोग से बहला-फुसलाकर कर अपहरण कर लिया। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।