Home Drowned Death युवक ने बालपुर पुल से टेढ़ी नदी में लगाई छलांग गहरे पानी...

युवक ने बालपुर पुल से टेढ़ी नदी में लगाई छलांग गहरे पानी में डूबकर मौत

1325
0

बालपुर गोंडा। बालपुर टेढ़ी नदी के पुल से सुबह करीब 10 बजे एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुल पर अपनी मोटर सायकिल खड़ी करके युवक ने नदी में छलांग लगा दिया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर देखने वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इससे लखनऊ हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया।
थाना कटरा बाजार की ग्रामपंचायत नकहा बसन्त के गांव परवानपुर निवासी ईश्वर शरण तिवारी का 24 वर्षीय पुत्र ध्रुव कुमार तिवारी उर्फ शुभम जिला मुख्यालय के जेल रोड की हाइडिल कॉलोनी में रहता था। सुबह किसी काम से परवानपुर गांव जाने के लिए मोटर साइकिल से निकला था। थाना कोतवाली करनैलगंज की पुलिस चौकी बालपुर क्षेत्र के बालपुर टेढ़ी नदी के पुल पर मोटरसाइकिल खड़ी करके युवक ने बीच धारा में छलांग लगा दिया। यह खबर जंगल की आग की तरह तेजी से क्षेत्र में फैल गई। इससे बालपुर पुल पर देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते लखनऊ हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम लग गया।

मौके पर पहुंचे आसपास के लोगो ने बालपुर पुलिस को सूचना दिया। चौकी प्रभारी बालपुर नागेश्वर नाथ पटेल ने मौके पर पहुंचकर गोताखोर बुलाकार नदी से युवक के शव को बाहर लिकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। बालपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि जांच करके केस दर्ज किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है है कि आखिर युवक आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम उठाने के लिए क्यों मजबूर हुआ।
युवक ने आत्महत्या करने के 10 मिनट पहले अपने भाई को फोन किया था। युवक के भाई महेंद्र तिवारी ने बताया कि भाई ध्रुव कुमार तिवारी ने घर से निकलने के बाद फोन करके कहा कि भाई मै मरने जा रहा हूं  मेरे परिवार का ख्याल रखना। इसके बाद उसके भाई महेंद्र ने कई बार फोन मिलाया लेकिन उसका फ़ोन नहीं उठा। महेंद्र तिवारी जब टेढ़ी नदी पुल पर पहुंचे तो मोबाइल वही टेढ़ी नदी पुल की रेलिंग पर पड़ा था।

बालपुर टेढ़ी नदी का पुल आधा करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में तथा आधा कोतवाली देहात क्षेत्र में पड़ता है। काफी देर तक सीमा विवाद के चलते युवक का शव टेढ़ी नदी में पड़ा रहा। दोनो थाने की पुलिस मेरे क्षेत्र में न होने की बात करती रही। क्षेत्रीय कानूनगो जटा शंकर शुक्ल ने लेखपाल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सीमा विवाद का निस्तारण कराया। बालपुर चौकी प्रभारी ने शव का पंचनामा करके पीएम के लिए भेज दिया है। नकहाबसन्त के प्रधान प्रतिनिधि अनुपम मिश्रा टीटू बताया की युवक बहराइच जिले में कोई प्राइवेट नौकरी करता रहा। युवक के माता पिता की कई सालों पहले मौत हो चुकी है और वह पांच भाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here