मनकापुर गोंडा। नाबालिक स्कूली छात्रा से शोहदे के छेड़खानी करने का पिता के तहरीर पर पुलिस एक युवक के खिलाफ मुकादमा दर्ज कर अरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने का दावा किया है।
क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि क्षेत्र के ग्राम अशरफपुर के मजरा बुधियापुर के रहने वाले शिव शरन उर्फ छोटू पीडित की पुत्री जो एक जूनियर हाईस्कूल अशरफपुर मे कक्षा 8 की छात्रा है और पुत्री की उम्र 14 वर्ष को कई दिनो से स्कूल आते-जाते समय रास्ते मे परेशान करते है और छेडखानी भी करते है।पीडित पुत्री को बीते शुक्रवार को शाम चार बजे जगदीशपुर चौराहा पर सामान लेने गयी थी कि उसी दौरान शोहदे द्वारा सूनसान देखकर चार चक्का वाहन जो खराब खडा था उसमें जबरिया बैठा लिए और छेडखानी करने लगे और धमकी देने लगे कि अगर किसी से बोली तो तुम्हारे भाई को जान से मार दूँगा।किसी तरह पुत्री घर वापस आयी और बेहोश हो गयी सुबह वजह पूछने पर डर डर कर सारी घटना को बताया।
मामले में पुलिस उक्त शोहदे के खिलाफ छेडखानी समेत विभिन्न धाराओ में मुकादमा दर्ज कर अरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायलय भेज दिया।वही प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने कहा कि मुकादमा दर्ज कर युवक को न्यायालय भेजा गया है।