लखनऊ। यूपी के जौनपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। जौनपुर में पांच दिन पूर्व एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। घटना के गवाह के अनुसार महज उधार के 180 रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने मेरे दोस्त की हत्या कर दिया ।
पांच दिन बीत जाने के बावजूद हत्या में शामिल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों के सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया। परिजनों को समझाने पहुंचे मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीम पर अचानक से भीड़ उग्र हो गयी और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक समेत पांच गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक डा अजयपाल शर्मा ने मोर्चा संभाला तब जाकर स्थिति नियंत्रित में आई।