गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के उज्जैनी कला गांव के मजरा दूबेपुरवा बलुहाघाट के समीप शुक्रवार की सुबह एक युवक की हत्या कर के शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया। युवक के गले और आँख में चोट का निशान पाया गया है। उसकी पहचान नवाबगंज थाना क्षेत्र के परबतिया गांव के रहने वाले 22 वर्षीय सूरज निषाद के रूप में हुई है। युवक बृहस्पतिवार को अपने घर से बाइक लेकर धानेपुर थाना क्षेत्र के नौडिहवा गांव में रहने वाली अपनी बुआ के घर जाने के लिए निकला था लेकिन वह बुआ के घर नहीं पहुंचा। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
घटना स्थल पर अनेक लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उस के पास से मिले कागजात से उस की पहचान हुई। घटना स्थल के पास ही थोड़ी दूर पर उसकी बाइक भी खड़ी हुई थी। हत्यारो ने उस की हत्या करके शव को लाकर सूनसान जगह पर लाकर फेक दिया। परिजनों ने बताया कि गुरुवार के दिन घर से जाने के लिए निकला था। युवक के मोबाइल नम्बर पर फोन किया तो बंद बता रहा था।
इस पर फोन उस के बुवा के नम्बर पर किया गया। बुवा ने बताया कि घर नही आया है। परिजन रिश्तेदारी में खोजबीन करने लगे। कहीं पता नही चला। सुबह उस की लाश मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक धानेपुर वेद प्रकाश शुक्ला का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।