Home Murder युवक की हत्या कर उसका शव फेंका रेलवे लाइन पर मचा हड़कंप

युवक की हत्या कर उसका शव फेंका रेलवे लाइन पर मचा हड़कंप

345
0

गोंडा। शहर के सर्कुलर रोड के एक निजी अस्पताल में काम करने वाले युवक की हत्या कर उसका शव रेलवे स्टेशन के करीब ट्रैक पर फेंक दिया गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर उ‌से पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में मृतक के परिजनों ने अस्पताल के डाक्टर पर हत्या का आरोप लगाया है और डीएम से मिलकर डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है।

गणतंत्र दिवस के दिन हुई हत्या की  इस वारदात से जिले में हड़कंप मचा है।परिजनों ने आरोपी डाक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। मोतीगंज थाना क्षेत्र से अचलपुर गांव का रहने वाला 23 वर्षीय अंकित तिवारी नगर कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित नारायणा हॉस्पिटल में काम करता था। बुधवार की शाम करीब सात बजे वह हास्पिटल से छुट्टी कर घर जाने के लिए निकला था।

परिजनों के मुताबिक 7 बजे के आसपास‌ अंकित ने अपने पिता के मोबाइल पर फोन पर बात भी की थी लेकिन एक घंटे से अधिक का समय बीत जाने पर जब वह घर नहीं पहुंचा तो पिता अनिल तिवारी ने फिर उसके मोबाइल पर फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। फोन न रिसीव होने पर शंका हुई तो परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे।

अंकित के बारे जानकारी करने पर डाक्टर ने बताया कि वह घर जा चुका है लेकिन जब परिजनों ने घर न पहुंचने की बात कही तो डाक्टर ने जीआरपी से संपर्क करने के लिए कहा। परिजन जीआरपी पहुंचे तो उन्हें वारदात का पता चला। इस अप्रत्याशित सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here