प्रदेश के तेजी से उभरते हुए जनसंवाद समाचार न्यूज चैनल व न्यूज पोर्टल पर अपने व्यवसाय व शिक्षण संस्थान के तेजी से आगे बढ़ोत्तरी के लिए प्रचार प्रसार कराकर लाभ प्राप्त करने के लिए सम्पर्क करें। सम्पर्क सूत्र 9506980980
बालपुर गोंडा। वमडेरा ग्रामपंचायत के गांव नदईपुरवा के ग्रामीणों ने गांव के रास्ते पर रेलवे की ओर से अंडरपास बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास बनाने को लेकर कई बार सर्वे किया जा चुका है। इससे इस गांव के लोगों को रेलवे लाइन पार करके अपने खेतों व घरों को आना जाना पड़ता है।
हलधरमऊ विकास क्षेत्र की ग्रामपंचायत वमडेरा के गांव नदईपुरवा के ग्रामीणों ने गांव के रास्ते पर अंडरपास बनवाने की मांग करते हुए शनिवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि की इसको लेकर रेलवे की ओर से कई बार सर्वे कराया जा चुका है। इसके बावजूद यहां अंडरपास नहीं बन पा रहा है। इससे यहां के ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी को रेलवे लाइन पार करके आना जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नदईपुरवा गांव को रेलवे लाइन दो भागों में विभाजित करती है। कुछ ग्रामीणों का घर इस पार है तो कई ग्रामीणों का खेत उस पार है। रोजमर्रा की जिन्दगी के कार्यों को लेकर उन्हें जान की बाजी लगाकर रेलवे लाइन पार करके इस ओर से उस ओर प्रतिदिन आना जाना पड़ता है। इससे उनकी जान को हमेशा खतरा बना रहता है।
गांव के बीचोबीच गोरखपुर से लखनऊ रेलवे लाइन होने के चलते यह गांव दो भागों में विभाजित होकर रह गया है। इस तरह से आधा गांव रेलवे लाइन के इस पार आधा गांव उस पार पड़ता है। यहां के ग्रामीण जब से तीसरी रेलवे लाइन बननी शुरू हुई है करीब तीन साल से से रेलवे लाइन पर अंडरपास बनवाने की लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन रेलवे का कोई अधिकारी उनकी खतरनाक समस्या की ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे के खंभा नम्बर 673/ 29 से 31 के बीच में अंडरपास बनाने को लेकर तीन बार सर्वे किया जा चुका है। इसके बावजूद भी अंडरपास का निमार्ण नहीं कराया जा सका है।
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को रेलवे लाइन के पास इकठ्ठा होकर प्रदर्शन किया। इसमें फौजदार मिश्रा, धनलाल दूबे, जीवन लाल तिवारी, चन्द्र पाल मौर्या, बाल किशुन, रक्षा राम तिवारी, अशीष कुमार, वीरेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, हरीश कुमार, मुंशीधर, महेश कुमार, राम तेज, लल्लू मौर्या, बृज बहादुर, बुधराम, मुन्ना मिश्रा, मंगेश कुमार, सत्यवती शर्मा, ननकई देवी, शान्ति देवी, विजय लक्ष्मी, राधा, बच्चाराम, राहुल कुमार, दीपक कुमार, अवधराम मिश्रा, दादू प्रसाद, श्रवण कुमार, विनोद कुमार, मनोज कुमार, द्वारिका प्रसाद, राजरानी, राजपति, तिलक राम,श्रीदेवी शर्मा, रोशनी, गौहरबानो, सुनीता मौर्य, संगीता देवी, गायत्री, पूजा समेत दर्जनों ग्रामीण इस प्रदर्शन में शामिल रहे।
रेलवे के आईडब्लू महराज ने बताया कि इस बारे में वह ज्यादा कुछ नहीं बता सकते है। इसके बारे में जानकारी देने के लिए उनके उच्चाधिकारी ही बता सकते हैं। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलवे ने कहा कि इसको दिखवाते है।