गोंडा। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव निवासी आनंद ने रविवार को थाने पर दी गई तहरीर में कहा है कि शनिवार की सुबह उसका छोटा भाई अंशुमान रोज की भांति सुबह पांच बजे टहलने निकला था, लेकिन काफी समय तक वापस घर लौटकर घर नहीं आया तो परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारी में खोजबीन करने लगे, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया की भाई की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और युवक तलाश की जा रही है।