Home Clean मॉनसून के पहले ज़िले के सभी नगर निकायों में सफाई कार्य में...

मॉनसून के पहले ज़िले के सभी नगर निकायों में सफाई कार्य में तेजी

25
0

गोंडा, 9 मई 2025। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर जनपद के सभी नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। आगामी मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए, जलभराव की समस्या पर समय रहते नियंत्रण के लिए यह विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी नगरीय निकाय यह सुनिश्चित करें कि बरसात शुरू होने से पहले सभी मुख्य और सहायक नालों की सफाई पूरी कर ली जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
नगर पालिका परिषद गोंडा ने निर्देशों का अनुपालन करते हुए वार्ड मेवतियान, मालवीय नगर, रानी बाजार, और आवास विकास द्वितीय जैसे क्षेत्रों में नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है। आवास विकास द्वितीय स्थित नारायना स्कूल के पास विशेष रूप से सफाई कार्य कराया जा रहा है, जहाँ हर वर्ष जलभराव की शिकायतें आती थीं। नगर पालिका परिषद करनैलगंज ने नाले पर से अवैध अतिक्रमण हटाकर सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया है। यह कार्रवाई जल निकासी को सुचारु बनाने के उद्देश्य से की गई, जिससे बरसात में जलभराव की समस्या न हो।

इसी क्रम में नगर पंचायत मनकापुर और नगर पंचायत नवाबगंज में भी नाला सफाई अभियान शुरू हो चुका है। स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सफाई कर्मी प्रतिदिन नालों की नियमित सफाई कर रहे हैं।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा, “बरसात के समय जलभराव से नागरिकों को होने वाली कठिनाइयों को हम पहले ही समझते हैं। समय पर सफाई सुनिश्चित कर हम इस चुनौती से प्रभावी ढंग से निपट सकते हैं।”
नगर निकायों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे नालों से निकाली गई सिल्ट और कचरे का तत्काल निस्तारण करें, ताकि वह पुनः नाले में न पहुँचे।
जनपद प्रशासन द्वारा इस अभियान की निगरानी लगातार की जा रही है और इसकी प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन जिलाधिकारी कार्यालय को भेजी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here