बालपुर गोंडा। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की इकाई मैजापुर चीनी मिल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया गया।
आसवनी प्रभाग, चीनी प्रभाग व वर्कर्स कालोनी तक 35 सेन राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को रैली निकालकर जागरूकता फैलाई गई। चीनी मिल के अधिकारियों कर्मचारियों व बच्चों ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया। मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। हेलमेट पहनो सुरक्षित रहो के नारे के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के सम्बंध में लोगों को जानकारी दी गई। वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट जरूर लगाएं।
इस अवसर पर अनूप श्रीवास्तव, राजीव मिश्रा, नवनीत कुमार, नरेन्द्र उपाध्याय, रणजीत सिंह, भानु प्रताप सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।