बालपुर गोंडा। आज मैजापुर चीनी मिल की ओर से आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह का समापन किया। इसमें 100 किसानों को प्रमाण पत्र व कम्बल वितरित किया गया। बलरामपुर चीनी मिल्स समूह की इकाई मैजापुर चीनी मिल की ओर से आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने यातायात माह का समापन किया। इसमें मौजूद किसानों को पुलिस ने यातायात माह के प्रति जागरूक किया। साथ किसान की गन्ना भरी ट्राली में एसपी ने रेडियम रिफ्लेक्टर अपने हाथों से लगाया।