Home Events मैजापुर चीनी मिल में आयोजित समारोह में किसानों को सम्मानित कर एसपी...

मैजापुर चीनी मिल में आयोजित समारोह में किसानों को सम्मानित कर एसपी ने किया यातायात माह का समापन

78
0

बालपुर गोंडा। आज मैजापुर चीनी मिल की ओर से आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह का समापन किया। इसमें 100 किसानों को प्रमाण पत्र व कम्बल वितरित किया गया। बलरामपुर चीनी मिल्स समूह की इकाई मैजापुर चीनी मिल की ओर से आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने यातायात माह का समापन किया। इसमें मौजूद किसानों को पुलिस ने यातायात माह के प्रति जागरूक किया। साथ किसान की गन्ना भरी ट्राली में एसपी ने रेडियम रिफ्लेक्टर अपने हाथों से लगाया।

अवधेश कुमार सिंह, दुर्गेश तिवारी, बन्ने खान, राम कुमार सिंह तथा पवन कुमार सिंह कलहंस समेत 100 किसानों को यातायात नियमों का पालन करने का प्रमाण पत्र व कम्बल देकर पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया। एसडीएम करनैलगंज भारत भार्गव व एसडीएम न्यायिक नेहा मिश्रा, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, सीओ उमेश्वर प्रभात सिंह, सीओ उदित पालीवाल, यातायात प्रभारी निरीक्षक जगदम्बा गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार राजेश सिंह, सीजीएम संदीप अग्रवाल, जीएम केन पवन कुमार चतुर्वेदी, जीएम वाणिज्य मुकेश कुमार झुन झूनवाला इस अवसर पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here