बालपुर गोण्डा। मैजापुर चीनी मिल से एक महत्वपूर्ण ख़बर सामने आई है। चीनी मिल की जमीन पर रखी 2000 ईंटों की चोरी का आरोप लगाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मिल प्रबंधन ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर मांग की गई है।
सूचना के मुताबिक मिल की जमीन पर स्थित एक गेट और दीवार पर न्यायालय द्वारा पहले से ही स्थगन आदेश दिया जा चुका है जो किसी भी अवैध हस्तक्षेप को रोकता है। इस आदेश का उल्लंघन करते हुए मिल की बाउंड्री वॉल के पास रखी 5000 ईंटों में से 2000 ईंटों की दबगों ने चोरी कर ली। यह घटना बीते रात्रि लगभग 10 बजे से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है। मिल प्रबंधन ने इस मामले को लेकर पुलिस से तत्काल उचित कानूनी धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है। मिल प्रबंधन का कहना है कि अगर इस प्रकार की घटनाएं नहीं रोकी गईं, तो यह न केवल मिल के कामकाज पर प्रभाव डालेगा बल्कि किसानों की आजीविका पर भी प्रतिकूल असर डालेगा।