Home Help मैजापुर चीनी मिल की ओर से एडीएम व एएसपी ने गरीबों में...

मैजापुर चीनी मिल की ओर से एडीएम व एएसपी ने गरीबों में 1000 कम्बल किया वितरित

87
0

बालपुर गोंडा। बलरामपुर फांउडेशन, इकाई-मैजापुर चीनी मिल की ओर से थाना कोतवाली करनैलगंज में 1000 कम्बल का वितरण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, उप जिलाधिकारी भारत भार्गव करनैलगंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज उमेश्वर प्रभात सिंह, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक थाना-करनैलगंज और चीनी मिल की ओर से उक्त कार्यक्रम में मुकेश कुमार झुनझुनवाला महाप्रबन्धक (वाणिज्य), सौरभ गुप्ता प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा इस कार्य की प्रशंसा की गयी और कहा कि बलरामपुर फाउंडेशन, इकाई-मैजापुर चीनी मिल के ओर  प्रशंसनीय सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं। इसकी लोकहित में अत्यन्त आवश्यकता है। यह भी कहा कि मैजापुर चीनी मिल प्रशासन इसके लिए प्रंशसा का पात्र है। मैजापुर चीनी मिल की और से मुख्य महाप्रबन्धक सन्दीप अग्रवाल ने उपस्थित सभी अधिकारियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बलरामपुर फाउंडेशन इकाई मैजापुर चीनी मिल द्वारा समय-समय पर सामाजिक हित में अनेकों कार्य किये जा रहे हैं। भविष्य में भी इसी प्रकार से सामाजिक कार्य किये जाते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here