बालपुर गोंडा। शुक्रवार को गन्ना समिति मैजापुर के सचिव व कर्मियों से अभद्रता के मामले में सचिव ने कटरा बाजार थाने में तहरीर दिया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में सहकारी गन्ना समिति मैजापुर के सचिव रवींद्र बाबू ने कहा है कि शुक्रवार को वह अपने कार्यालय में सरकारी कार्य कर रहे थे। इसी बीच थाना कोतवाली करनैलगंज की ग्राम पंचायत परसागोंडरी के निवासी कृषक विक्रम सिंह उर्फ लल्ला सिंह पुत्र मगन सिंह कार्यालय में आकर अनुचित कार्य करने का दबाव बनाने लगे। पीड़ित द्वारा मना करने पर वह उन्हें भद्दी भद्दी जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए। उनके द्वारा मेरे साथ विभागीय अधिकारियों को भी गाली दी गई।
उनके द्वारा ऐसा करने से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई तथा कार्यालय में भय का माहौल बन गया । अतएव उनके विरुद्ध पुलिस से नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है।
कटरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी मोबाइल नम्बर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका नम्बर स्विच ऑफ बताता रहा। हलधरमऊ चौकी प्रभारी पवन कुमार गिरि ने बताया कि दोनों पक्षों को सोमवार को थाने पर बुलाया गया है।