बालपुर गोंडा। गन्ना समिति मैजापुर के गन्ना डायरेक्टर पदों को लेकर नामांकन पत्र गहमागहमी के बीच दाखिल किया गया। कुल 14 नामांकन पत्र बिक्री के सापेक्ष 14 नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसको लेकर समिति पर 11 अलग अलग काउंटर बनाए गए।
सहकारी गन्ना समिति के गन्ना डायरेक्टर के पदों को लेकर गहमागहमी के बीच नामांकन दाखिल किया गया। इ
इनमें से धर्मपुर,बनगांव व लालपुर समेत 3 डायरेक्टर क्षेत्र में 2-2 नामांकन पत्र दाखिल किए जाने से इन 3 क्षेत्रों में चुनाव कराने की स्थिति पैदा हो गई है। शेष 8 डायरेक्टर क्षेत्रों में एक एक नामांकन पत्र दाखिल होने से इन सभी लोगों के निर्विरोध गन्ना डायरेक्टर बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया हैं। परसागोंडरी व फरेंदा शुक्ल डायरेक्टर पद महिला के लिए आरक्षित हैं। धर्मपुर डायरेक्टर पद पिछड़ी जाति व तिलका डायरेक्टर पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। शेष 7 अन्य डायरेक्टर पद समान्य जाति के लिए सुरक्षित है।सभापति व उप सभापति का पद अनारक्षित रहता है।
2 डायरेक्टर प्रदेश सरकार की ओर से मनोनीत किए जाते हैं। यही सभी गन्ना डायरेक्टर मिलकर आगामी 17 अक्टूबर को मैजापुर सहकारी गन्ना विकास समिति के चैयरमै