बालपुर गोंडा। मैजापुर चीनी मिल द्वारा दिनांक 22-11-2024 तक खरीदे गये गन्ने का भुगतान रू०- 1 करोड 73 लाख कर दिया गया है आगे भी त्वरित रूप से भुगतान किया जायेगा।
आपके एवं आपके परिवार की समृद्धी के लिए इस सत्र में चीनी मिल का संचालन बहुत ही समय से 9 नवम्बर को कर दिया गया है। साथ ही साथ चीनी मिल को बढ़ी हुई पेराई क्षमता से चलाया जा रहा है। शीघ्र मिल चलने एवं बढ़ी हुई पेराई क्षमता से पेराई करने से आपके गन्ने की आपूर्ति समय से होगी तथा आपको भुगतान भी समय से प्राप्त होगा।
शरदकालीन गन्ने से लगभग 25% अधिक उपज प्राप्त होती है। शरदकाल अर्थात कातिक में अच्छी अच्छी प्रजातियों की बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहता है। गन्ना बुवाई के लिए मजदूर आसानी से मिल जाते है। शरदकाल में पर्याप्त बढ़वार हो जाने के कारण सूखा जलभराव आदि को सहन करने की क्षमता अधिक होती है। शरदकाल में बोये गन्ने में जानवर कीट एवं बीमारी आदि का प्रकोप कम होता है। शरदकाल में बोये गन्ने की आपूर्ति पेड़ी गन्ने के साथ होती है इसलिए आप सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक क्षेत्रफल में शस्दकालीन गन्ने की बुवाई करें।