लखनऊ। यूपी के हाथरस जिले के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कपूरा चौराहे के निकट रोडवेज की जनरथ बस ने मैक्स में टक्कर मार दिया। इसके चलते हुए बड़े सड़क हादसे में हादसे में मैक्स और बस में सवार 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि, महिलाओं और बच्चों सहित 16 से अधिक घायल हो गए। दर्दनाक हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया हैं।साथ ही राहत कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। हाथरस में सड़क हादसे का PM मोदी ने भी संज्ञान लिया है,मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की गयी है ।