लखनऊ। यूपी के आगरा में ट्रांस यमुना कॉलोनी में युवक ने लाइव सुसाइड कर लिया। रूठी हुई शादीशुदा गर्ल फ्रेंड को वह मनाने का प्रयास करता रहा मगर वह नहीं मानी। युवक दिव्यांश ने पर लास्ट स्टेटस लगाया लिखा मेरे बाद किसको सताओगी।
इसके बाद दिव्यांश ने मैसेज किया और जहर पीने की धमकी दी। चैट पर जवाब आया पीलो दिव्यांश ने जहर पी लिया और उसकी मौत हो गई।