बालपुर गोंडा। बालपुर कस्बा निवासी कपड़ा व्यापारी पिता व पुत्र समेत 2 की वजीरगंज में हुए बड़े सड़क हादसे में बीती रात दर्दनाक मौत हो गई। इस तरह से एक नव विवाहिता के मेंहदी का रंग उतरने से पहले उसका सुहाग उजड़ गया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के बालपुर कस्बा निवासी कपड़ा व्यापारी राजेन्द्र जायसवाल व उनके बेटे सूर्य प्रकाश उर्फ शिवम जायसवाल की वजीरगंज थाना क्षेत्र में हुए बड़े सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। उसके बेटे की 5 दिन पहले 2 मार्च को शादी हुई थी। उसी के सम्बन्ध में कपड़ा व्यापारी अपने बेटे को उसके मामा के गांव मझारा में भात खिलाने लेकर गए हुए थे। इसी बीच अयोध्या हाइवे पर ग्राम हथिनाग के पास यह बड़ा हादसा हो गया जिसमें बाप व बेटे समेत दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
मोटरसाइकिल से अपने घर लौटते समय एक डीसीएम गाड़ी ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। अब कपड़ा व्यापारी के एकमात्र लड़का चन्द्र प्रकाश जायसवाल रह गया है। थानाध्यक्ष वजीरगंज ने बताया कि दुर्घटना करने वाली डीसीएम गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।