लखनऊ। यूपी के मुरादाबाद जिले के 8 पुलिस कर्मियों पर गाज गिराई गई है। ट्रैक्टर चालक युवक की मौत के बाद हुए बवाल के मामले में यह कार्रवाई की गई। युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया था।
लापरवाही और शिथिलता बरतने के आरोप में एसएसपी मुरादाबाद ने बड़ा एक्शन लिया है।प्रभारी निरीक्षक,दो उप निरीक्षक ,दो हेड कॉन्स्टेबल और दो कॉन्स्टेबल निलंबित किए गए हैं। CO ठाकुरद्वारा को मुख्यालय से अटैच किया गया।मृतक युवक के पिता की तहरीर पर दो नामजद सहित 4 पुलिस कर्मियों पर मुक़दमा दर्ज हुआ था। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।