गोण्डा। 08 अक्टूबर, 2024 – बलरामपुर में माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन और भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने बलरामपुर जनपद पहुंचकर वहां कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया । उन्होने पुलिस लाइन व तुलसीपुर हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण सहित पीएसी, अधिकारियों और बल के कर्मचारियों को सजगता के साथ अपने प्वाइंट पर मुस्तैद रहने का पाठ पढ़ाया। मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया जाएगा। आयुक्त द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।