लखनऊ। मासूम के साथ ऐसा निर्दयी बर्ताव यह बेहद क्रूर इंसान है।वायरल वीडियो यूपी के अलीगढ़ का बताया जा रहा है। मासूम की मां की हादसे में मौत हो गई थी।
नाना ने मासूम नातिन की बेरहमी से की पिटाई के बाद जमीन पर उल्टा लिटाकर उसके उपर कई ईंट रख दिया। अलीगढ़ के जवां थाना के कासिमपुर पावर हाउस क्षेत्र का यह वीडियो 1 फरवरी 2024 का बताया जा रहा है।
इस वीडियो के दो दिन पहले ही बच्ची की मां की एक हादसे में मौत हुई थी।