करनैलगंज गोंडा। गरीब को मार पीटकर दो लाख से अधिक रुपये देने का दबाव बनाने की वजह से उसने जहरीला पदार्थ पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम कोंचा कासिमपुर की है। यहां की निवासी मंगला देवी ने कोतवाली में तहरीर दिया है। महिला ने बताया की उसके पति ने ग्राम चौरी व बीबी सिंह निवासी एक व्यक्ति से खेती करने के लिए 45000 रुपया प्रति छमाही पर 6 एकड़ भूमि लिया था। हर छमाही तय सुदा रकम वह देते रहे। इस बार भी वह पुत्र के साथ खेत मालिक के घर हिसाब चुकता करने गये थे।
वहां उसके पति के ऊपर 2,70,000 रुपये का हिसाब निकालकर खेत मालिक रुपया देने का दबाव बनाने लगे। उनके मना करने पर खेत मालिक ने जाति सूचक शब्दों कर प्रयोग करते हुए उसके पति व पुत्र की जमकर पिटाई कर दिये। उसे वह बर्दास्त नहीं कर सके और जाहरीला पदार्थ पी लिए जिससे उसके पति की मृत्यु हो गई। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया की महिला की सूचना पर शव को पोस्ट