Home Murder महिला की तहरीर पर दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

महिला की तहरीर पर दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

214
0

गोंडा। जिले के थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के ग्राम आदमपुर निवासी एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने हरिपाल सिंह निवासी ग्राम गंगरौली पूरे टेपरहन पुरवा के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

तहरीर में कहा गया है की रविवार को उसके पति अपनी मोपेड बाइक पर 4 वर्षीय पुत्री महनुर को बैठाकर उमरी हनुमत नगर बाजार जा रहे। उसी बीच हरिपाल सिंह ने मोपेड बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे वह बाइक सहित पिता पुत्री गिर गए। इससे उसके पति की मौके पर ही मौत हो गई। पुत्री महनुर गंभीर रूप से घायल हो गई। और मोपेड बाइक भी क्षति ग्रस्त हो गई। थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here