Home FIR महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में दर्ज...

महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा

35
0

 

गोंडा। जिले के कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत एक गांव निवासिनी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है की बीते 13 अप्रैल की शाम वह भोजन करके अपनी लड़की के साथ सो गई। रात्रि करीब 12 बजे नगर कर्नलगंज के नचनी निवासी अंकित दीवाल फांदकर उसके घर में घुस गये और उसके साथ अभ्रदता करते हुए ब्लाउज फाड़ दिये। अपनी इज्जत बचाने के लिए महिला ने हल्ला गुहार किया जिस पर उसके पुत्र के साथ गांव के लोग वहां आ गए, तब तक अंकित वहां से भाग निकले।

महिला का कहना है की वह डर वश थाने नही आयी थी,अब हिम्मत करके थाने आई है। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किये जाने की मांग की है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने अंकित निवासी नचनी नगर क्षेत्र कर्नलगंज के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 74, 76 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here