लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ मे 6 दिसम्बर को खेत मे मफलर से गला घोंटकर हुई महिला प्रेमा देवी मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेमा देवी की हत्या उसी के पुत्र आकाश कुमार (20) ने अपने दोस्त सुलेमान के साथ मिलकर की थी।
आकाश शराब पीने का आदी था। एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। शराब की वजह से पत्नी भी उसका घर छोड़ गई थी। वह अपनी माँ से शराब के लिए पैसे मांगता था। मना करने पर उसने माँ की हत्या का प्लान बनाया और दोस्त सुलेमान संग मिलकर हत्या कर दी।