Home Religious महाशिवरात्रि स्नान से 144 साल बाद आयोजित हुआ विशेष महाकुंभ समाप्त

महाशिवरात्रि स्नान से 144 साल बाद आयोजित हुआ विशेष महाकुंभ समाप्त

45
0

 

 

प्रयागराज। इस बार के महाकुंभ में कई महारिकॉर्ड की झड़ी लगा दिया जिसे दुनिया सराह रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन रिकॉर्डों के विवरण इस प्रकार से है।

★ महारिकॉर्ड-1 : श्रद्धालु

अमेरिका की आबादी से दोगुने 64 करोड़ लोग महाकुंभ पहुंचे।

★ महारिकॉर्ड-2 : इन्फ्रास्ट्रक्चर

4 हजार हेक्टेयर का महाकुंभ क्षेत्र दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से 160 गुना बड़ा।

★ महारिकॉर्ड-3 : कुंभ सिटी

4 लाख से ज्यादा तंबू और 1.5 लाख टॉयलेट बने।

★ महारिकॉर्ड-4 : ट्रांसपोर्टेशन

13,830 ट्रेनों से पहुंचे 30.2 करोड़ श्रद्धालु इस दौरान 2,800 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रयागराज पहुंचीं, जिसमें 4.5 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा की।

★ महारिकॉर्ड-5 : सिक्योरिटी

50 हजार सुरक्षाकर्मी और 2700 कैमरों से महाकुंभ की सुरक्षा।

★ महारिकॉर्ड-6 : हेल्थ

मेला क्षेत्र में 43 हॉस्पिटल बने 6 लाख लोगों का इलाज किया गया।

★ महारिकॉर्ड-7 : स्वच्छता

4 लाख डस्टबिन लगे, 11 हजार कर्मियों ने सफाई की, हर 25 मीटर पर एक डस्टबिन।

★ महारिकॉर्ड-8 : कारोबार

मेला क्षेत्र में 3 लाख करोड़ के लेन-देन का अनुमान।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here