अयोध्या। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अयोध्या धाम में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। दिनांक 08.03.2024 को समय प्रातः 03:00 बजे से भीड समाप्ति तक डाइवर्जन लागू रहेगा।
1. अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/आटो विक्रम, ई-रिक्शा वाहनों का उदया चौराहे से प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा व उदया फ्लाईओवर से महोबरा (चूड़ामणि) चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा तक ही जा सकेंगे, पुनः उसी रास्ते अयोध्या शहर ही तरफ जायेगें ।
2. गोण्डा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को लकडमंडी से हाइवे लोलपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
3. दुर्गागंज माझा बैरियर से सभी प्रकार के वाहन अयोध्या धाम की तरफ प्रतिबन्धित रहेगे।
4. वाह्य जनपदों से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आयेंगे।
5. हनुमानगुफा बैरियर से नयाघाट की तरफ आने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
6. दीनबन्धु अस्पताल से छोटी छावनी की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
7. रामघाट चौराहे से हनुमानगढी एवं दीनबन्धु अस्पताल तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें ।
8. टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
9. मातगैंड़ चौराहा से पुरानी सब्जी मण्डी (पोस्ट आफिस की तरफ) सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें ।
10. गैस गोदाम की तरफ से आने वाले छोटे वाहन राजघाट से अशर्फी भवन व झुनकी घाट से गोलाघाट की तरफ नही जायेगे। 、
*उपरोक्त यातायात व्यवस्था आवश्यक सेवाओ पर लागू नही होगी।