लखनऊ। वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर जनपद के नंदगंज क्षेत्र के कुसम्ही कलां में महाकुंभ से लौट रहे पिकअप का डाला टूटने से लोग सड़क पर गिर गए। उन सभी लोगों पर पीछे से तेज रफ्तार ट्रक चढ़ गया। इस बड़े सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए। मरने वालों में तीन महिला, चार पुरुष व एक बच्चा है।