लखनऊ। – प्रतापगढ़ में हुए बड़े सड़क हादसे से कोहराम मच गया। वहां सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूचना के मुताबिक प्रयागराज – अयोध्या हाईवे पर यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। इससे घर में सो रहे दंपति भी गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर वापस लौट रहे थे, श्रद्धालु झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।