Home Accidental Death महाकुंभ से लौटते वक्त हुए हादसे में एक श्रद्धालु की मौत 12...

महाकुंभ से लौटते वक्त हुए हादसे में एक श्रद्धालु की मौत 12 घायल

168
0

करनैलगंज गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के गोंडा-लखनऊ हाइवे पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे एक श्रद्धालु की मौत हो गई और बारह अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा भंभुआ पुलिस चौकी से करीब तीन सौ मीटर दूर गन्ना विकास समिति के पास हुआ। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
सूचना के मुताबिक करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के गोंडा-लखनऊ हाइवे पर भंभुआ पुलिस चौकी से करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित गन्ना विकास समिति के पास महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि बारह लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के हरदइया के रहने वाले बृज बहादुर, उनकी पत्नी मंजू व गांव की भाग्यदेई, प्रीति, रामरती, राकेश, शिवशंकर, रिंकू, मीनावती, अनोखी लाल, जदुराई, कांति, सुनीता मैक्स वाहन से 25 जनवरी को महाकुंभ गए थे। शुक्रवार की सुबह घर वापस लौटते समय उनका वाहन गोंडा- लखनऊ राजमार्ग स्थित भंभुआ गन्ना समिति के पास अज्ञात वाहन से टकरा गया। इसमें बृज बहादुर की मौत हो गई और अन्य 12 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

मृतक के बड़े भाई दल बहादुर ने बताया कि मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके दो बेटे विनय कुमार, विनीत कुमार व एक बेटी शुभि हैं। हादसे की जानकारी होने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक से जानकारी करने के लिए संपर्क किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here