Home Action महसी सीओ पर सरकार ने गिराई गाज इन्टरनेट गुरुवार तक बन्द

महसी सीओ पर सरकार ने गिराई गाज इन्टरनेट गुरुवार तक बन्द

213
0
बहराइच। जिले में बवाल को बढ़ता हुआ देख इंटरनेट को गुरुवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। सरकार ने सीओ महसी पर गाज गिराते हुए सस्पेंड कर दिया है।
पुलिस स्थानीय लोगों को आने-जाने से रोक नहीं रही है परंतु बाहरी वाहनों के आने जाने के दौरान आईडी चेक कर रही है। विद्यालयों को खोल दिया गया है परंतु छात्रों की संख्या नदारद है। महसी और हरदी तहसील के प्रभावित परिक्षेत्र के घरो में अधिकांशतः  महिलाएं हैं। सरकार ने क्षेत्राधिकारी महसी भूपेंद्र गौर को निंलंबित कर दिया है।
दूसरी तरफ हिंसा में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर भी भांति -भांति के दावे किए जा रहे हैं। कुछ लोगों के अनुसार गोली मारने से पहले जमकर पिटाई की गई थी। शरीर में 25 छरें मिले थे। नाखून उखाड़ने के निशान भी मिले हैं। इस मामले में अब तक दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। घटना में शामिल फरार लोगों की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here