लखनऊ।मलिहाबाद में हुए ट्रिपल हत्या कांड के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी लल्लन खान व उसके बेटे को गिरफ्तार किया।घटना के बाद आरोपी गाड़ी व रायफल छोड़ भागे थे। पुलिस लल्लन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर चुकी है।हिस्ट्रीशीटर लल्लन खा व उसके बेटे को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया।
यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों मुख्य आरोपी लल्लन उर्फ सिराज और उसके बेटे फराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे। पूछताछ में लल्लन के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सिराज के पाकिस्तान और नेपाल कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है, पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी।
शुक्रवार शाम जमीन विवाद में 70 साल के लल्लन उर्फ सिराज ने बेटे फराज के साथ 15 साल के मासूम बच्चे समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से दोनों फरार चल रहे थे। पुलिस की कई टीमें इनको ट्रैक कर रही थीं। इससे पहले दोनों सरेंडर करते पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।