गोण्डा। जिले के कोतवाली नगर अन्तर्गत एक मंदिर में हवन कराने गये व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी पीड़ित आशुतोष सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
तहरीर में कहा गया है क़ी बीते 6 अप्रैल की सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल से काली भवानी मंदिर में हवन कराने गया था। वह अपनी मोटरसाइकिल फखरूद्दीन अली अहमद विद्यालय की बाउंड्रीवाल के पास खड़ी करके मंदिर में हवन कराने चला गया। वापस लौटा तो मोटरसाइकिल वहां नही थी। आरोप है क़ी अज्ञात चोर उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गये। पीड़ित ने मोटरसाइकिल बरामद कर चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग क़ी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।