गोण्डा। 06 जनवरी, 2024 – भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत मनकापुर में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी द्वारा किया गया। उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों से रिक्तियों के बारे में जानकारी ली गई। मेले में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान किये जाने हेतु सम्बन्धित कम्पनियों से आवाहन किया गया।
इस मेले में 10 प्रतिष्ठित कम्पनियां आदित्य इंटरप्राइेजेज, यजाकी इण्डिया, वर्ल्ड मेप सर्विस प्रा0लि0, ब्राइट फ्यचर प्रा0लि0, डिक्सिन प्रा0लि0, इन्टास प्रा0लि0, आई0सी0ए0 फूड्स हास्पिटलटी सर्विस प्रा0लि0, लालजी सेवा संस्थान, फ्रीडम इम्प्लायबिल्टी एकेडमी कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष विकासखण्ड के युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया है। इस मेले में विकासखण्ड के 650 युवाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए लगभग 240 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे प्रीती पाण्डेय, निशा ओझा, पूजा, पिंकी देवी, शिवांगी विश्वकार्मा सहित लगभग 92 युवाओं को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर विजयकान्त मिश्र, जिला समन्वयक प्रभु नाथ मिश्रा, प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई मनकापुर, जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय सिंह पटेल, डीपीएमयू से आदर्श कश्यप व वि0ख0 कार्यालय के ए0डी0ओ0 पंचायत, ए0डी0ओ0 आई0एस0बी0 सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।