Home Inaugration मनकापुर ब्लाक कायाकल्प का डीएम व सीडीओ व एसपी ने किया उद्घाटन

मनकापुर ब्लाक कायाकल्प का डीएम व सीडीओ व एसपी ने किया उद्घाटन

27
0

मनकापुर गोण्डा। ब्लाक का कायाकल्प देखने लायक बन गया और ब्लाक के लोगों को इस ब्लाक से प्रेरणा लेनी चाहिए । यह विचार शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कायाकल्प के अन्तर्गत पूरा परिसर के कराये गये कायाकल्प का फीता काटकर विधि विधान के साथ उद्घाटन के बाद मौजूद ब्लाक कार्मियो से कही।

उन्होने कहा कि ब्लाक केन्द्रीय राज्यमंत्री/गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिह राजा भैय्या का गृह निवास है। इसके चलते ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी व खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के निर्देशन मे .सभागार,लेखाकार कार्यालय,संस्थापना कार्यालय, नरेगा कार्यालय,वीडीओ कक्ष, आगुन्तुक कक्ष, ब्लाक प्रमुख कक्ष व ब्लाक आवासीय परिसर मे पार्क व जिम का आधुनिक तरीके से बना कर सजाया गया।मनकापुर ब्लाक के तर्ज पर और 15 ब्लाको को भी वहां प्रमुख व बीडीओ को पहल कर उत्तम ब्लाक बनाये। डीएम ने प्रमुख व बीडीओ की भूरि-भूरि प्रशंसा किया। इसके पूर्व डीएम, सीडीओ, ब्लाक प्रमुख, पीडी, डीपीआरओ ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलन करने बाद पंडित अवधेश तिवारी विधि विधान व मंत्रोच्चारण के बाद फीता काट कर उद्धाटन किया गया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान संरक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिह, ग्राम प्रधान राहुल सिह, केके वर्मा ,अवधेश उपाध्यया, धनपतिधर शुक्ल विजय चौहान, अन्नी सिंह,अतुल पाण्डेय, राज कुमार, रक्षा राम वर्मा, भगवान दीन मिश्रा, सुभाष चंद्र, राजू सिंह,गोमती चौहान, अमित दुबे, एपीओ अमित राव, एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव, एडीओ आईएसवी विष्णु कुमार प्रजापति,दीपमाला,सचिव अनिरुद्ध यादव,उमेश चन्द द्विवेदी,उमेश सिह यादव ,राम अजोर, तिलकराम वर्मा, पवन कुमार गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, रूचि शुक्ला,प्रवीन तिवारी, मकालू दूबे, विजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here