Home Inspection मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

49
0

 

गोण्डा। 23 नवम्बर, 2024 – अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर चलाये जा रहे हैं विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। दरअसल निर्वाचन आयोग की ओर से चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी  नेहा शर्मा के द्वारा निरीक्षण किया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उन्होंने शनिवार को जनपद में चलाए गए विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बने बूथ संख्या-215 प्राथमिक विद्यालय देवरिया अलावल में निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने विधानसभा मेहनौन मे बने बूथ संख्या-215 प्राथमिक विद्यालय देवरिया अलावल पोलिंग बूथ पर पहुंच कर वहां पर बीएलओ द्वारा लिए जा रहे फार्मो एवं लोगों को दिए जा रहे फार्मो का निरीक्षण किया। इस पुनरीक्षण के दौरान, जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में छूट गए हैं या जिनका नाम, पता या अन्य विवरण सही नहीं है, उनका संशोधन किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्रों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस पुनरीक्षण के तहत मतदाताओं के दावे और आपत्तियां 28 नवंबर तक ली जाएंगी। विशेष अभियान तिथियों 9, 10, 23 और 24 नवंबर 2024 को मतदान बूथों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) सभी आवश्यक फार्मों के साथ उपस्थित रहकर नागरिकों की मदद करेंगे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान बूथों के कर्मचारियों को उचित निर्देश देते हुए सुनिश्चित किया कि पुनरीक्षण प्रक्रिया पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से पूरी हो। इस मौके पर बीएलओ और अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ कई स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस पुनरीक्षण अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या-215 प्राथमिक विद्यालय देवरिया अलावल के बीएलओ चन्दन लाल यादव नलकूप चालक के अच्छा कार्य किया जा रहा है जिसका जिलाधिकारी ने सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here