गोंडा। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए मतदाता जागरूकता वैन के गोण्डा आगमन पर एलबीएस तिराहे पर लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक एवं लोक गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।देवेश पाण्डेय,शुभी सिंह ने लोकगीत प्रस्तुत किया।इस अवसर पर मतदाता जागरूकता वैन के प्रभारी कैप्टन राजेश द्विवेदी,श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के एन एस एस के पवन कुमार सिंह वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी, डॉ दिलीप शुक्ला, डॉ परवेज आलम की गरिमामयी उपस्थिति रही।