Home FIR मंदबुद्धि की युवती को लेकर बहराइच का युवक फरार दर्ज हुआ मुकदमा

मंदबुद्धि की युवती को लेकर बहराइच का युवक फरार दर्ज हुआ मुकदमा

49
0

 

वजीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र की एक पीड़िता ने अपनी मंदबुद्धि की युवती को युवक द्वारा भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़िता ने कहा कि 5 जनवरी को उसकी लड़की जो मंदबुद्धि की थी। वह कालीकुंड चौराहा सामान लेने गई थी। काफी खोजबीन करने के बाद उसका पता नहीं लग सका। खोज करने पर पता चला कि विपक्षी उदय कनौजिया पुत्र वंशराज कनौजिया निवासी ग्राम कुशभवना कंधाभारी थाना विश्वेश्वरगंज जनपद बहराइच ने बहला फुसलाकर भगा ले गया है । एसओ अभय सिंह ने बताया कि प्रार्थिनी की लड़की को भगाने में विपक्षी के पिता वंशराज पुत्र अज्ञात व विपक्षी की माता का सहयोग था। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here