Home Workshop मंडलीय कृषक उत्पादक संगठनों की प्रशिक्षण कार्यशाला व मंडलीय रबी तिलहन कार्यशाला...

मंडलीय कृषक उत्पादक संगठनों की प्रशिक्षण कार्यशाला व मंडलीय रबी तिलहन कार्यशाला संपन्न

205
0

 

 

 

गोण्डा। 24 फरवरी 2024 – शनिवार को आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना अंतर्गत कृषक उत्पादन संगठनों की मंडल स्तरीय कार्यशाला तथा नेशनल मिशन ऑन इडबिल ऑयल आयल सीड योजना अंतर्गत रबी तिलहन कार्यशाला टाउन हॉल में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने फीता काटकर प्रदर्शनी एवं किसान गोष्ठी का शुभारंभ किया ।

मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण कार्यशाला में कृषक उत्पादन संगठनों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। संगठन में काम करने से कार्य करना आसान है । उन्होंने बताया कि कृषक उत्पादक संगठनों को सरकार द्वारा कृषि मशीनरी, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि उत्पादों का विपणन आदि सुविधाएं दी जा रही हैं । कृषक उत्पादन संगठनों के किसान अपने उत्पादों को अच्छे मूल्य पर बिक्री कर सकते हैं । उन्होंने ज्यादा से ज्यादा कृषक उत्पादक संगठनों के गठन पर बल दिया। संयुक्त कृषि निदेशक एवं उप कृषि निदेशक ने कृषक उत्पादक संगठनों की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के सभी विकासखंडों में कृषक उत्पादक संगठन कार्य कर रहे हैं । कृषक उत्पादक संगठन शक्ति पोर्टल में अपलोड हैं । कुछ संगठन अच्छा कार्य कर रहे हैं ।

कार्यशाला के माध्यम से कृषक उत्पादक संगठनों को मिलेट्स उत्पादन तकनीक, खाद्य प्रसंस्करण आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने नेशनल मिशन आन ऑयलसीड योजना के बारे में भी जानकारी दी। शोएब अहमद डीडीएम नाबार्ड ने कृषक उत्पादक संगठनों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने हेतु एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने मिलेट्स फसलों ज्वार बाजरा कोदों सावां रागी की उत्पादन तकनीक तथा सूरजमुखी तिल तोरिया सरसों आदि तिलहनी फसलों की उत्पादन तकनीक की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष तथा डॉक्टर मिथिलेश कुमार झा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि अभियंत्रण ने सम्बंधित विषयों की जानकारी दी।

बीएमजीएफ टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के अरविंद मिश्रा, अनिकेत रहाने ने कृषक उत्पादन संगठनों के संचालकों एवं सदस्यों को पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया । कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों रविशंकर सिंह गोंडा, हर्षवर्धन बलरामपुर, मुन्नालाल वर्मा बहराइच, विजयराव श्रावस्ती ने संबंधित संगठनों की गतिविधियों की जानकारी दी । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बहराइच ने बकरी पालन आदि योजनाओं के बारे में अवगत कराया। कृषि प्रदर्शनी में गोनार्ड फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन आदि कृषक उत्पादक संगठनों सहित उद्यान विभाग मत्स्य विभाग कृषि विभाग आदि ने प्रदर्शनी लगाकर जानकारी दी ।

इस अवसर पर जगदीश प्रसाद यादव जिला कृषि अधिकारी, डॉक्टर एसएस चौधरी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, प्रादेशिक फल एवं शाकभाजी प्रदर्शनी के विजेता कृषक गुलाम मोहम्मद सहित अनुज कुमार वर्मा प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार, सुनील कुमार वर्मा सहायक कृषि विकास अधिकारी मनकापुर, सुमित तिवारी कृषि विभाग आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here