Home Inspection मंडलायुक्त ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का किया निरीक्षण

40
0

देवी पाटन  मण्डल गोण्डा। 23 नवम्बर 2024 – आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने शनिवार को चलाये गये विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत जनपद बलरामपुर और बहराइच के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एम पी पी इण्टर कालेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज, आदर्श विद्यालय इण्टर कालेज, बालक विद्यालय, कम्पोजिट विद्यालय श्रावस्ती, सुहेलवा, कंछर सहित स्थापित दर्जनों बूथों का जायजा लिया।

मंडलायुक्त ने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से विगत दिनों के प्राप्त आवेदन की संख्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ को डोर टू डोर अभियान चलाकर उन सभी पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया को तेज करना चाहिए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बीएलओ को अपने पास पर्याप्त संख्या में आवेदन फार्म रखने चाहिए और मतदाता सूची में नाम जोड़ने की सही प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। निरीक्षण के दौरान, मंडलायुक्त ने बूथों/कक्षों में जाकर वहां की न्यूनतम सुविधाओं का भी अवलोकन किया और छोटी-मोटी कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here