गोंडा। मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने जबरपुर परसा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने पाराशर ऋषि आश्रम में पहुंचकर दर्शन किए।
उन्होंने एसडीएम तरबगंज को पर्याप्त मात्रा में भूसा व अन्य राहत सामग्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक तरबगंज को एंटी स्नेक वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों को लंच पैकेट भी वितरित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी निरंतर बाढ़ पर निगरानी रखें। बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जाए तथा किसी भी प्रकार की पशु या जनहानि ना होने दी जाए।