गोण्डा। 30 सितम्बर, 2024 – एक सितम्बर को जिला पंचायत सभागार, गोण्डा में होने वाली पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक की पूर्व तैयारियों के संबंध में आयुक्त देवीपाटन ने मण्डल के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक मे गोण्डा जिले के अधिकारी भौतिक रूप से तथा अन्य जिलों के अधिकारी आनलाइन वीसी के माध्यम से जुड़े रहे। बैठक में पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक को लेकर मण्डलीय अधिकारियों से उनके विभाग की योजनाओं व परियोजनाओं के बारें में जानकारी ली। उन्होंने कहा बैठक में सभी अधिकारी अपने विभाग से सम्बंधित सटीक व स्पष्ट जानकारी लेकर उपस्थित हो। परियोजनाओं के बारें में पूर्ण जानकारी रखें। बैठक में उद्यान विभाग, पर्यटन विभाग, बाल एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य, विद्युत, पर्यटन नगर विकास, समाज कल्याण सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।