देवीपाटन मण्डल गोण्डा 11 फरवरी, 2025* – पति द्वारा दिए जाने वाले गुजारा भत्ते की रकम न मिलने से दर-दर भटक रही पीड़िता को अब जल्द ही न्याय मिलने की उम्मीद है। देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। दरअसल, कोतवाली देहात के अंतर्गत नारायनपुर मर्दन की निवासिनी सीमा पत्नी रमेश कुमार ने परिवार न्यायालय, गोंडा में गुजारा भत्ता वसूली के लिए याचिका दायर की थी, जिसमें न्यायालय ने उनके पति रमेश कुमार को दो लाख 12 हजार रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया था। लेकिन, इसके बावजूद स्थानीय धानेपुर पुलिस ने अब तक इस आदेश का अनुपालन नहीं कराया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस बिना दबाव बनाए झूठी आख्या भेज रही थी, जिससे उसे अब तक न्याय नहीं मिला। कमिश्नर ने जिलाधिकारी गोंडा को निर्देशित किया है कि वे स्वयं इस मामले की निगरानी करें और तय समयसीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।