गोण्डा। 29 अक्टूबर, 2024 – भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती (31 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिये आयुक्त देवीपाटन मण्डल ने मण्डलायुक्त सभागार कक्ष में अपर आयुक्त व संयुक्त आयुक्त के साथ अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा के लिए सरदार पटेल के विचार आज भी प्रासंगिक है। यह देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने एवं अक्षुण्य बनाए रखने की प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने का एक उत्तम अवसर है, इसलिए राष्ट्रीय एकता की आज जो शपथ ली गयी है, उसके अनुसार सभी लोग राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने में अपना पूरा पूरा योगदान दें। हमारा भारत देश राष्ट्रीय एकता की एक मिशाल है। जितनी विभिन्नताए हमारे देश में मौजूद हैं, उतनी शायद ही विश्व के किसी अन्य देश में देखने को मिलें। यहां अनेक जातियों व संप्रदायों के लोग, जिनके रहन-सहन, खान-पान व वेश.भूषा पूर्णतया भिन्न हैं, एक साथ निवास करते हैं। सभी राष्ट्रीय एकता के एक सूत्र में पिरोए हुए हैं। इस मौके पर आयुक्त के व्यक्तित्व सहायक वीरेंद्र बहादुर सहित कमिश्नरेट के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।
दरअसल 31 अक्टूबर को दीपावली का पर्व होने के कारण शासन के निर्देशानुसार 29 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।