गोण्डा। 03 जनवरी 2024 देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने तत्कालीन तहसीलदार जमुनहा एवं वर्तमान उप जिलाधिकारी श्रावस्ती अहमद फरीद खान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र लिखा है। मंडलायुक्त ने बताया कि वर्तमान उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार रहते हुए राम जानकी मंदिर की भूमि को निजी पक्ष में कर दिया। उप जिलाधिकारी द्वारा नामांतरण आदेश पारित करते समय पत्रावली में उपलब्ध अभिलेख एवं साक्ष्यों का विधिवत परीक्षण किये बगैर आदेश पारित करने पर कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रमुख सचिव नियुक्ति उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखा गया है। साथ उन्होंने श्रावस्ती के जिलाधिकारी को निर्देश दिए केवल संबंधित प्रकरण में विधिक रूप से परीक्षण कराकर विधि संगत आदेश पारित करें।
➖➖➖➖➖➖➖
*सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गोण्डा*
➖➖➖➖➖➖➖