Home Investigation मंडलायुक्त ने एडीएम को जांच अधिकारी नामित कर दिए जांच के आदेश

मंडलायुक्त ने एडीएम को जांच अधिकारी नामित कर दिए जांच के आदेश

32
0

 

देवीपाटन मण्डल गोण्डा 20 अप्रैल 2025* – बहराइच के मोहल्ला जुबलीगंज कस्बा नानपारा के निवासी एके सिंह के शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए आयुक्त देवीपाटन मंडल ने अपर जिलाधिकारी बहराइच को उप जिलाधिकारी नानपारा, तहसीलदार नानपारा और नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा क्षेत्रीय लेखपाल के विरूद्ध हरीराम पाठक, मौलाना मोहम्मद लइक, आजाद, हनुमन्त पाठक, आकिब, अमन वर्मा व जैनुल नामक व्यक्तियों से दुरभिसन्धि करके सरकारी भूमि गाटा संख्या 433, 443, 435, 927, 1381 व 1382 व प्रार्थना पत्र में उल्लिखित भूमियों पर अवैध कब्जा व निर्माण कराने के लगाये गये आरोपों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

आयुक्त द्वारा अपर जिलाधिकारी बहराइच को जांच अधिकारी नामित करते हुए शिकायती पत्र में उल्लिखित तथ्यों की स्थलीय एवं अभिलेखीय जाँच कर तथा समस्त सम्बन्धित का बयान लेकर अपनी सुस्पष्ट आख्या स्थल के फोटोग्राफ एवं नजरी नक्शा सहित 25 अप्रैल तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा गया है कि जाँच आख्या में सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तहसील में तैनाती की तिथि भी अंकित की जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here